हरिद्वार, गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों का पूरी तरह पालन हो और कुम्भ मेला-2021 के कार्यों में तेजी लायी जाए। यह बात कुम्भ मेला-2021 के कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कही गयी। कुम्भ मेला-2021 के 6 कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलजटवाड़ा से मुहम्मदपुर झाल तक कांवड़ पटरी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। कांवड़ पटरी सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य दायी संस्था सिंचाई विभाग है। इसके अतिरिक्त लो.नि.वि. कार्यदायी संस्था द्वारा बनायी जाने वाली रानीपुल झाल के समीप 70 मीटर स्पैन मोटर पुल, स्टील गार्डर तथा विश्व कल्याण आश्रम, मातृ सदन, दक्षद्वीप एवं बस्तीराम पाठशाला के समीप पुलों का भी निरीक्षण किया गया। गुणवत्ता नियंत्रण के लिये अधीक्षण अभियन्ता हरीश पांगती के नेतृत्व में थर्ड पार्टी टीम भी मौजूद थी। टीम ने मौके पर कार्यों के नमूने की गुणवत्ता जांच किया।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्र और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्र और अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।