गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बंध में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक

हरिद्वार।   अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कृष्ण कुमार मिश्रा ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सम्बंध में जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। श्री मिश्रा ने समस्त अधिकारियों से गणतंत्र दिवस समारोह को उल्लासपूवर्क मनाये जाने को कहा। एडीएम ने समारोह को प्रभावी ढंग से मनाने के लिए शासन से प्राप्त निर्देशोे पर भी प्रकाश डाला।
दिनांक 25 जनवरी की प्रातः 08ः30 बजे से रन फाॅर वोट आयोजित करने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिये। सांय 06 बजे से 11 बजे तक सभी सरकारी भवनों को प्रकाशित किया जायेगा। इसी दिन बालक-बालिकाओं की रन फाॅर वोट भगत सिंह चैक से केंद्रीय विद्यालय तक जायेगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाएगा, जिसमें समस्त विभागों के कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष निर्धारित शपथ ग्रहण की जाएगी। मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार समस्त कार्यालयों को इसके प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश तथा निर्धारित शपथ दिलाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट भवन में झण्डारोहण स्थल पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायी जाएगी तथा 18 से 19 आयु वर्ग के प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत मतदाताओं को बैज से सम्मानित करते हुए पहचान पत्र वितरित किये जाएंगे। समस्त शासकीय विद्यालयों द्वारा सुबह 08 बजे से 09 तक प्रभात फेरी निकाली जायेंगी। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को 25 जनवरी को स्वच्छता संबंधी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये।
 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी/अद्धसरकारी कार्यालयों/भवनों पर प्रातः 09ः30 बजे राष्ट्रध्वज का अभिवादन, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लेखित भारतीय गणतंत्र का संकल्प दोहराया जाएगा।
पुलिस लाइन रोशनाबाद में मुख्य परेड प्रातः 10ः30 बजे आयोजित की जाएगी। परेड ग्राउण्ड में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झण्डारोहण जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला मेला अस्पताल/मेला अस्पताल/महिला अस्पताल/राजकीय चिकित्सालयों/कुष्ठ आश्रमों आदि में गरीब, निराश्रित एवं बीमारों को फल एवं मिष्ठान्न वितरण करने के निर्देश दिये। साथ ही जिला कारागार में रोशनाबाद/उप कारागार रूडकी में कैदियों को भी फल एवं मिष्ठान्न वितरण के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में एसडीएम रूडकी श्री गोपाल चैहान सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।