हरिद्वार, : बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा “महिलाओं में होने वाले विभिन्न
प्रकार के कैंसर” विषय पर एक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन किया गया । स्वर्ण जयंती
सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन कार्यपालक निदेशक (हीप) श्री संजय गुलाटी
एवं कार्यपालक निदेशक (सीएफएफपी) श्री जे. पी. सिंह ने दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया ।
मुख्य वक्ता के रूप में फोर्टिस अस्पताल, नोएडा के विशेषज्ञ डा. मनोज शर्मा ने महिलाओं में
होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनसे बचाव तथा उपचार पर विस्तृत जानकारी थी ।
फिजियोथेरेपिस्ट डा. तृप्ति तोमर ने दैनिक जीवन में सही ढंग से उठने-बैठने की तरीकों पर
प्रकाश डाला तथा इसके फायदे बताए । श्री संजय गुलाटी ने इस सार्वजनिक व्याख्यान के
आयोजन हेतु चिकित्सा विभाग की प्रशंसा की तथा भविष्य में इस प्रकार के जन उपयोगी
कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया । श्री जे. पी. सिंह ने भी व्याख्यान
को सभी के बेहद उपयोगी बताया । प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. सुरजीत दास ने सभी
उपस्थित जन समुदाय का स्वागत करते हुए आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी, डा. आई. एम.
सिंघल सहित बीएचईएल के विभिन्न चिकित्सक, अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा बडी संख्या में
कर्मचारी एवं उनके परिजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डा. संगीता सिंघल एवं डा. ए.
के. झा ने किया
भेल में महिलाओं में होने वाले कैंसर पर व्याख्यान का आयोजन