हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रोशनाबाद कैम्प कार्यालय में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ''उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर'' साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखण्ड अपना का विमोचन किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को प्रगति के पथ पर ले जाने में सभी अपना शत प्रतिशत योगदान दें। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि विकास के पथ पर उत्तराखण्ड आगे बढ़े, रोजगार में नये अवसर उपलब्ध हों तथा सभी को सम्मान से जीने का अवसर मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने समस्त विभागों को राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।उन्हांेने कहा कि यह विकास पुस्तिका पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने में लाभप्रद होगी।
विकास पुस्तिका ‘‘उत्तराखण्ड प्रगति पथ पर’’ साकार हो रहा हर सपना, बदल रहा उत्तराखण्ड अपना का विमोचन